JET Exam Paper 2020

 

Agriculture JET Exam Paper 2020, JET Last Year Paper, Joint Entrance Test 2020 Paper

कृषि प्रवेश परीक्षा 2020 कोटा यनिवर्सिटी द्वारा करवाई गई थी जिसमे आय सभी प्रश्न यहां पर आंसर की के साथ उपलब्ध करवाय जा रहे है। जेट परीक्षा 2020 प्रश्न पत्र का अभ्यर्थी टेस्ट के रूप में यहां से अभ्यास कर सकते है। 

JET Exam All Paper PDF Download 


JET Exam Paper 2020 Mock Test

                   
                             कृषि


1. निम्न में से कौन सा युग्म (मेल) सही नहीं है -
(1) प्याज - एलिएसी (2) शकरकन्द - चीनोपोडिएसी
(3) भिण्डी – मालवेसी (4) मटर – फेबेसी


2. एक ही ऋतु में एक साथ गेहूँ + चना की फसल, बिना अलग-अलग कतार में बोने को कहते हैं-
(1) मिश्रित फसल (2) अन्तःशस्य फसल
(3) अविराम अन्तःशस्य फसल (4) फसल चक्र

3.निम्न में से किस नत्रजन युक्त उर्वरक में प्राथमिक पोषक तत्व की तुलना में द्वितीयक पोषक तत्व अधिक
होता है 

(1) कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट (CAN)   (2) अमोनियम सल्फेट
(3) अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट   (4) यूरिया

4. निम्नलिखित में से कौनसी सिंचाई की विधि सूखे क्षेत्रों के लिए अधिक प्रयुक्त होती है ?
(1) चौकेवार द्रोणी सिंचाई विधि   (2) कुंड सिंचाई विधि
(3) क्यारी में पानी भराव विधि (4) बौछारी सिंचाई विधि


5. ग्लेडियोलस का व्यावसायिक प्रवर्धन………. द्वारा किया जाता है।
(1) घनकन्द (2) गाठ
(4) तने की कटाई (3) बीज

6. निम्न में से कौन सी खेती है जहां किसान फसलों को उगाने के लिए कोई सिंचाई नहीं करता है और केवल वर्षा पर ही निर्भर रहता है ?

(1) जैविक खेती  (2) सूखी खेती
(3) सिंचित खेती (4) रेनफेड खेती

7. निम्न में से कौनसा एक तनाव (stress) हार्मोन है ?
(1) इथाइलीन (2) एबीए
(3) साइटोकाईनिन (4) जिब्रेलिन

8. निम्न में से कौनसा पौधों के लिए एक सूक्ष्म पोषक तत्व (micronutrient)  ?
(1) लोहा (2) कैल्शियम
(3) मैग्नीशियम (4) गन्धक

9. लवणीय मृदाओं को सुधारने हेतु निम्न में से कौनसा उपाय किया जाता है ?
(1) चूने का प्रयोग करके (2) क्षारीय उर्वरकों का प्रयोग करके
(3) निक्षालन (4) उपरोक्त सभी से

10. मृदा में रन्ध्रावकाश का प्रतिशत कितना होगा, यदि स्थूल घनत्व 1.4 ग्राम/घन सेन्टीमीटर व कण घनत्व 2.65
ग्राम/ घन सेन्टीमीटर है ?
(1) 43 (2) 53
(3) 47 (4) 57


11. निम्न में से कौन सा कृषि यंत्र प्राथमिक भूपरिष्करण के काम आता है ?
(1) रिज हल (2) ट्रैक्टर चालित कल्टीवेटर
(3) डिस्क हल (4) डिस्क हैरो

12. स्टीवेन्सन स्क्रीन का दरवाजा कौन सी दिशा में नीचे की तरफ लटकते हुए खुलता है ?
(1) उत्तर (2) दक्षिण
(3) पूर्व (4) पश्चिम

13. निम्न में से कौन सी सब्जी सोलेनेसी वानस्पतिक कुल की है ?
(1) भिण्डी (2) बैंगन
(3) पत्तागोभी (4) गाजर

14. गाजर घास (Parthenium) है-
(1) फसल वाला पौधा (2) औषधीय पौधा
(3) खरपतवार (4) तेल वाला पौधा

15. निम्न में से कौन सी मृदा में सबसे अधिक जल धारण करने की क्षमता होती है ?
(1) बलुई दोमट (2) सिल्ट दोमट
(3) दोमट बलुई (4) मृत्तिका


16. निम्न में से किस पशु उत्पाद में प्रोटीन की मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(1) गाय का दूध (2) अण्डे
(3) मांस (4) मछली


17. निम्न में से कौन सा पोषक तत्व धनायन व ऋणायन दोनों रूपों में पौधे अवशोषित करते हैं ?
(1) नत्रजन (2) पोटैशियम
(3) लोहा (4) मोलिब्डेनम

18. निम्न में से कौनसा मुक्त जीवित नत्रजन फिक्सिंग माइक्रोब नहीं है ?
(1) एजोटोबैक्टर (2) राईजोबियम
(3) नोस्टॉक (4) बिजरेंकिया

19. निम्न में से किस वैज्ञानिक प्रक्रिया द्वारा फसलीय पौधों को कुछ वांछित पोषक तत्वों से समृद्ध किया जाता है ?
(1) फसल सुरक्षा (2) बायो-सिन्थेसिस
(3) बायो--फोर्टिफिकेशन (4) बायो -रेमेडिएशन

 

20. निम्न में से कौनसा एक लघु दिवस वाला पौधा है ?
(1) गेहूँ (2) जौ
(3) चावल (4)


21. निम्न में से कौनसी शरद (rabi) ऋतु की फसल है ?
(1) मक्का (2) मूंगफली
(3) चना (4) सोयाबीन

22. निम्न में से कौनसी नस्ल भेड़ की नहीं है ?
(1) मालपुरी (2) जैसलमेरी
(3) कराकुल (4) बीकानेरी

23. निम्न में से कौन सा मिट्टी बनने का कारक है जिसमें ऊँचाई (altitude) और ढलान (slope) मिट्टी के संचय को निर्धारित करते हैं ?
(1) पैतृक चट्टाने (2) भूमि में जीवांश पदार्थ
(3) रिलीफ (4) मृदा जीव

24. निम्न में से कौनसा फल अवलेह (jelly) बनाने के लिए सबसे उपयुक्त है ?
(1)  अनानास   (2) केला 

(3) अमरूद (4) नींबू

25. निरपेक्ष आर्द्रता (absolute humidity) को...दर्शाया जाता है।
(1) ग्राम/किग्रा. (2) प्रतिशत
(3) ग्राम/घन से.मी. (4) ग्राम

26. मैंगनीज़ (Mn) की विषाक्तता होने से पौधों में कौन से पोषक तत्व की मात्रा (uptake) कम होती है?
(1) कैल्शियम (2) फॉस्फोरस
(3) नत्रजन             (4) जस्ता (Zn)

27. जलवायु (climate) शब्द की उत्पत्ति……. भाषा के शब्द से हुई है।
(1) ग्रीक (2) अरेबिक 

(3) लेटिन (4) फ्रेंच


28. निम्न में से कौनसा युग्म (जोड़ा)   सही नहीं है?
(1) सरसों अनुसंधान निदेशालय - भरतपुर
(2) काज़री जोधपुर
(3) केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर
(4) राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र - जयपुर

 

29. निम्न में से कौन सा युग्म(जोड़ा)  सही नहीं है?
(1) प्लानटेशन फसल- चावल
(2) बेवरेज (पेय) फसल -चाय
(3) सोने का धागा - जूट
(4) मोटे अनाज वाली फसल -रागी


30. निम्न में से कौनसी पपीते की किस्म है ?
(1) पूसा नन्हा (2) आम्रपाली
(3) पूसा रुधिरा (4) नीलमनि

31. केन्द्रीय कृषि इंजीनियरिंग संस्थान (CIAE) कहाँ पर स्थापित है ?
(1) भोपाल (2) लुधियाना
(3) जोधपुर (4) दिल्ली

32. निम्न में से कौनसा खरपतवारनाशी बुवाई के बाद अंकुरण से पहले  ( pre - emergence) प्रयोग किया  जाता है?
(1) क्लोडिनाफोप (2) पेन्डिमिथेलिन
(3) 2,4-डी (4) पेराक्वेट

33. "प्राइड ऑफ इण्डिया" निम्न में से किसकी उन्नत किस्म है

(1) फूलगोभी (2) टमाटर
(3) पत्तागोभी (4) ब्रोकली


34. लाइकेन किस वायु संदूषक (Contaminant) के प्रति संवेदनशील होते हैं?
(1) N20 (2) SO2
(3) CO2 (4) CO

35. मिट्टी पर खेती करने, फसल उगाने और पशुओं के पालने की कला और विज्ञान को क्या कहते हैं ?
(1) सेरीकल्चर (2) खेती 

(3) बागवानी (4) मछली पालन

36. निम्न में से कौन सी गाय की नस्ल का मूल स्थान भारत नहीं है ?
(1) लाल सिन्धी (2) साहीवाल
(3) जर्सी   (4) गिर


37. ईसबगोल का वानस्पतिक नाम क्या है ?
(1) बीटा वलगैरिस (2) प्लांटैगो ओवेटा
(3) फाईलेन्थस निरूरी (4) यूफोरबिया हिरटा

38. क्रैकिंग (cracking) किस प्रकार की मिट्टी की सामान्य विशेषता है ?
(1) लाल मिट्टी (2) कछार की मिट्टी
(3) काली (4) लेटराईट

 

40. निम्नलिखित तरीकों में से कौनसा तरीका है, जो ज्यादा ढलान में मिट्टी के कटाव को कम करता है ?
(1) शेल्टर बेल्ट (2) मलचिंग
(3) टैरेस कल्टिवेशन (4) कंटूर बैरियर

 

जीव विज्ञान

1. स्तनधारी जन्तुओं में निषेचन की क्रिया सम्पन्न होती हैं
(1) अण्डाशय में (2) गर्भाशय में
(3) भग में           (4) फैलोपियन ट्यूब में


2. वह जन्तु जिसमें श्वसनांग, उत्सर्जन अंग एवं परिसंचरण अंग नहीं पाये जाते हैं
(1) फीता कृमि (2) स्पंज
(3) धागा कृमि (पिन वर्म) (4) यकृत कृमि

3. रक्त का थक्का बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निम्न तत्व की है
(1) पोटैशियम (2) मैग्नीशियम
3) कैल्शियम (4) सोडियम


4. वायरस (विषाणु) मुक्त पादप उत्पन्न किये जा सकते है
(1) भ्रूण संवर्धन द्वारा (2) परागकोष संवर्धन द्वारा
(3) बीजाण्ड संवर्धन द्वारा (4) विभज्योतक संवर्धन द्वारा


5. जीवद्रव्यों के संलयन में प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन (फ्यूज़ोजन) है
(1) सोरबिटोल (2) पॉलीइथाइलीन ग्लाईकोल (PEG)
(3) अगर (4) सुक्रोज़


6. किट्ट रोग किस कवक गण के सदस्यों द्वारा होता है
(1) यूरीडिनेल्स (2) अस्टिलेजिनेल्स
(3) काइट्रीडीएल्स (4) एरीसाइफल्स


7. यदि एक व्यक्ति को जन्म से ही आनुवंशिक रोग है वह इस रोग को ठीक करने के लिए निम्न में से
उपचार ले सकता है
(1) कीमोथेरेपी (2) जीन थेरेपी
(3) रेडियोथेरेपी (4) साइकोथेरेपी


8. सूजन प्रतिक्रिया में भागीदार रक्त कोशिकायें हैं
(1) इयोसिनोफिल् (2) न्यूट्रोफिल्स
(3) बेसोफिल्स (4) लिम्फोसाइट्स

9. सूक्ष्मतम जीव जो वृद्धि, विभाजन एवं जनन का गुण रखता है -
(1) जीवाणु (2) एक्टिनोमाइसिटीज़
(3) विषाणु (4) माइकोप्लाज्मा


10. अमीबा किसकी सहायता से गमन करता है ?
(1) सीलिया (2) कशाभिका
(3) कूटपाद (4) रिक्तिका


11. श्वसनिकाओं एवं फैलोपियन ट्यूब का अस्तर निम्न एपिथीलियम (उपकला) से बना होता है -
(1) आयातफलकी उपकला (2) स्तम्भाकार उपकला
(3) रोमक उपकला (4) स्क्वैमस (शल्की) उपकला


12. जेनेटिक इंजीनियरिंग में दाता के DNA खण्ड को ग्रहण करने वाला उपयुक्त ग्राही (Host) निम्न है -
(1) यीस्ट (2) बैसिलस सबटिलिस
(3) इश्चिरिचिया कोलाई (4) बेक्टीरियोफेज

13. एलब्युगो कैंडिडा …………..रोग उत्पन्न करता है।
(1) बाजरे का हरित बाली रोग (2) क्रूसीफर का श्वेत किट्ट
(3) गेहूँ का श्लथकंड (4) बैंगन का लघुपर्ण


14. प्रथम स्थलीय पादप जिनमें संवहन बंडल पाये जाते
(1) ब्रायोफायट्स (2) टेरिडोफायट्स
(3) अनावृतबीजी (4) आवृतबीजी

15. वर्गीकरण हेतु नामकरण की द्विनाम पद्धति किसने दी?
(1) केरोलस लीनियस (2) बेन्थम एवं हुकर
(3) स्टीफन (4) डी. कैन्डोल

16. कोशिका के कौन से भाग में पाइरुवेट से CO2 ऊर्जा व पानी बनते हैं?
(1) हरित लवक (2) अन्तः प्रद्रव्यीय जालिका
(3) माइटोकॉन्ड्रिया (4) केन्द्रक


17. निम्न में से कौन, पादप ऊतक संवर्धन के जनक माने जाते हैं?
(1) गोटलिब हैबरलैंड्ट (2) आई. के. वासिल
(3) एस. माहेश्वरी (4). मुराशिगे


18. फेफड़ों में श्वासनली की शाखा का अंतिम भाग है
(1) श्वसनिकाएँ (2) प्रमुख श्वसनी
(3) वायु कूपिकाएँ (4) श्वसनियाँ

19. कोक्रोच (तिलचट्टे) के मुखांग किस प्रकार के होते है
(1) भेदी व चूषक प्रकार (2) चूषक व साइफन प्रकार
(3) चबाने व काटने वाले (4) चूषक व पकड़ने वाले

20. बाजरा का वानस्पतिक नाम है
(1) ट्रिटिकम एस्टिवम (2) पेनिसिटम टाईफॉइडिस
(3)सोरघम बाइकलर (4) होर्डियम वल्गेयर


21. सिट्रस केंकर का रोग कारक है

(1) फ्यूजेरियम उडम (2) अल्टरनेरिया
(3) जेन्थोमोनास सिट्री (4) पक्सिनिआ

22. चवला (लोबिया) कौन से कुल का सदस्य है?
(1) पीडेलिएसी (2) पोएसी
(3) ब्रासिकेसी (4) फेबेसी


23. केंचुए में क्लाइटेलम (पर्याणिका) कौन से खण्डों में पाया जाता है?
(1) 12. 13, 14 खण्ड (2) 13, 14, 15 खण्ड
(3) 14, 15, 16 खण्ड (4) 16, 17, 18 खण्ड

24. सर्टोली कोशिकाओं का महत्व होता है
(1) उत्सर्जन (2) पोषण में
(3) श्वसन में (4) निषेचन में

25. लिगामेन्ट (बंधन) किन्हें जोड़ता है ?
(1) मांसपेशियों से त्वचा को (2) मांसपेशियों से अरिथ को
(3) मांसपेशियों से मांसपेशियों को (4) अस्थि से अस्थि को

26. निम्न में लिंग निर्धारण 'XO' प्रकार का होता है
(1) ग्रास हॉपर (टिड्डी) (2) तिलचट्टा
(3) ड्रोसोफिला (4) केंचुआ

27. अण्डोत्सर्ग के लिए कौन सा हार्मोन आवश्यक है ?
(1) FSH (फॉलिकल स्टीमूलेटिंग हार्मोन) (2) एस्ट्रोजन
(3) LH (ल्यूटीनाइजिंग हार्मोन) (4) ऑक्सीटोसिन


28. मूंगफली का टिक्का रोग, निम्न में से किसके द्वारा होता है ?
(1) स्क्लेरोस्पोरा से (2) एस्परजिलस से
(3) जेन्थोमोनास से (4) सरकोस्पोरा से

29. पौधों की वृद्धि पर अनुकूल प्रभाव डालने वाले सूक्ष्म जीवों का समूह है
(1) एजोला, नील हरित शैवाल, अमीबा (2) एजोटोबैक्टर, एजोला, प्लाज्मोडियम
(3) एजोटोबैक्टर, एजोला, नील हरित शैवाल (4) पैरामीशियम, एजोटोबैक्टर, नील हरित शैवाल

30. खुरपका -मुँहपका रोग किसके द्वारा फैलता है?
(1) जीवाणु (2) माइकोप्लाज्मा
(3) विषाणु (4) अमीबा
31. निम्न में से वर्गीकरण का सही क्रम कौन सा है ?
(1) वर्ग, गण, वंश, कुल (2) वर्ग, गण, कुल. वंश
(3) कुल, गण, वर्ग, वंश (4) गण, वर्ग, कुल, वंश


32. निम्नलिखित में से कौन से दो पादप वृद्धि हार्मोन हैं ?
(1) ऑक्सिन और साइटोकाइनिन (2) जिब्रेलिन और इथाइलीन
(3) एब्सिसिक एसिड  और ऑक्सिन (4) साइटोकाइनिन और इथाइलीन

33. फल उत्पादन को बढ़ावा देने वाली क्रान्ति है
(1) हरित क्रान्ति (2) सुनहरी क्रान्ति
(3) गोल क्रान्ति (4) इन्द्रधनुषी क्रान्ति

34. निषेचन निम्न प्रक्रिया है
(1) प्राक्केन्द्रकों का संलयन (2) विभिन्न जाति के दो युग्मकों का संलयन
(3) एक ही जाति के दो युग्मकों का संलयन (4) युग्मकों का निर्माण

35. प्राथमिक उपभोक्ता की श्रेणी में आते हैं
(1) बाज एवं टाइग (2) मछली एवं व्हेल
(3) सांप एवं मेंढक (4) पशु एवं कीट


36. केंचुए में श्वसन निम्न द्वारा किया जाता है
(1) गिल्स (गलफड़ा) (2) त्वचा
(3) फेफड़े (4) श्वास नलिका

37. चूर्णिल आसिता रोग उत्पन्न करने वाले सदस्यों का गण है,
(1) एरीसाइफेल्स (2) पेरोनोस्पोरेल्स
(3) अस्टिलेजिनेल्स (4) यूरोशिएल्स

38. पारिस्थितिकी में निम्न पिरामिड हमेशा सीधा बनता है
(1) जैवभार का पिरामिड (2) ऊर्जा का पिरामिड
(3) संख्या का पिरामिड (4) चारागाह का पिरामिड

39. अम्ल वर्षा होने का कारण…….. है
(1) NO2 SO2 की अधिक मात्रा (2) NH3 की अधिक मात्रा
(3) CO2 की अधिक मात्रा (4) CO की अधिक मात्रा


40. ग्रामीण लोगों द्वारा पेड़ों से लिपटकर उन्हें काटने से बचाने के लिए किया गया आन्दोलन था -
(1) सामाजिक वानिकी (2) थूम खेती
(3)संयुक्त वन आन्दोलन (4) चिपको आन्दोलन

 

 

 

 

 

 

 

रसायन शास्त्र
1. NH-2 का संयुग्मी अम्ल है-
(1) NH4+ (2) NH3
(3) NH4OH (4) N2H4


2. द्रवविरोधी कोलॉइड होते हैं-
(1) उत्क्रमणीय सॉल (2) अनुत्क्रमणीय सॉल
(3) जल स्नेही (4) द्रव स्नेही


3. ड्रगों का वर्ग जिसका उपयोग तनाव के उपचार के लिए किया जाता है-
(1) पीड़ाहारी (2) पूतिरोधी
(3) प्रतिहिस्टमीन (4) प्रशांतक


4. यूरिया की कितनी मात्रा 60 कि.ग्रा. नत्रजन प्रदान करती है?
(1) 130.43 कि.ग्रा. (2) 100 कि.ग्रा
(3) 110.43 कि.ग्रा (4) 150.43 कि.ग्रा

5. बन्ध रहित अनुनाद जाना जाता है-
(1) प्रेरणिक प्रभाव (2) मेसोमेरिक प्रभाव
(3) त्रिविम प्रभाव (4) अतिसंयुग्मन

6. दही में औसत प्रोटीन प्रतिशत होता है-
(1) 3.2 - 3.4 (2) 6.2 - 6.4
(3) 1.2 - 1.4 (4) 7.5 - 7.9


7. कौन सी फसल में पोटैशियम पोषण के लिए म्यूरिएट ऑफ पोटाश की सिफारिश नहीं की जाती है?
(1) गेहूँ (2) मक्का
(3) सोयाबीन (4) आलू

8. एल्डिहाइड से कीटोन का विभेद निम्नलिखित के उपयोग से कर सकते हैं-
(1) सान्द्र H2SO4 (2) फेलिंग विलयन
(3) पायरोगेलॉल (4) ग्रीगनार्ड के अभिकर्मक



9. किसी परमाणु में उपस्थित दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वांटम संख्याएं एक समान नहीं कहलाता है-
(1) हुंड का नियम (2) पाउली अपवर्जन सिद्धान्त
(3) अनिश्चितता का सिद्धान्त (4) ऑफबाऊ सिद्धान्त

10. ब्राउनियन गति की खोज की थी-
(1) रॉबर्ट ब्राउन (2) जिगमोण्डी
(3) हार्डी-शुल्ज़ (4) ग्राहम


11. निर्जलीकृत NaCO3 को भी कहा जाता है।
(1) सोडा ऐश (2) धोवन सोडा
(3) लवण सोडा (4) गलित मिश्रण

 12. अमोनियम सल्फेट में नत्रजन की प्रतिशत मात्रा होती है
(1) 12 (2) 16
(3) 21 (4) 18


13. निम्नलिखित में से किसके द्वारा उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था (+7) प्रदर्शित की जाती है ?
(1) Co (2) Cr
3) Mn (4) V

14. टेफ्लॉन प्राप्त करने के लिए जिस एकलक अणु का उपयोग होता है, वह है
(1) टेट्राफ्लोरोइथीन (2) एकाइलोनाइट्राइल
(3) आइसोप्रीन (4) विनाइल क्लोराइड


15. अभिक्रिया का वेग बढ़ाने में उत्प्रेरक का मुख्य कार्य है-
(1) अग्र अभिक्रिया की दर में वृद्धि 

(2) अभिक्रिया पथ में परिवर्तन जिससे अभिक्रिया के लिए सक्रियण ऊर्जा घट जाती है।
(3) उस तापमान को घटाना जिस पर अभिक्रिया सम्पन्न होती है।
(4) अभिकारक अणुओं की ऊर्जा में वृद्धि

16. जब एसिटामाइड को निम्नलिखित अभिकर्मक द्वारा अलग से क्रिया कराई जाती है, तो इनमें से किससे मिथाइलएमीन प्राप्त होती है?
(1) PCI5 (2) NaOH-Br2 का जलीय विलयन

(3) सोडा-लाइम (4) गर्म सान्द्र H2SOA

17. किसी रासायनिक अभिक्रिया के ताप में 10° सेन्टीग्रेड की वृद्धि करने पर अभिक्रिया का वेग स्थिरांक होता है
(1) करीब तीन गुना (2) करीब दो गुना
(3) घटता है (4) समान रहता है


18. निम्नलिखित में से कौन सी विधि एल्युमिनियम धातु प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त होती है?
(1) संगलित Al2O3 एवं क्रायोलाइट का वैद्युत अपघटन करना
(2) एल्युमिना को कार्बन के साथ गर्म करना
(3) एल्युमिना को मफल भट्टी में गर्म करना
(4) पायरोमेटालर्जी प्रक्रम द्वारा

 

19. गाय के दूध में लैक्टोज़ को कहा जाता है-
(1) अल्फा-लैक्टअल्बुमिन (2) बीटा- लैक्टअल्बुमिन
(3) केसीन (4) दुग्ध-शर्करा

20. निम्नलिखित में से प्रतिचुम्बकीय है-
(1) Cu2+ (2) Zn2+
(3) Cp2+  (4) Ti2+

21 सल्फाइड अयस्कों के सान्द्रण में व्यापक रूप से कौन सी विधि प्रयुक्त की जाती है?

(1) झाग प्लवन विधि (2) चुम्बकीय पृथक्करण
(3) निक्षालन (4) गुरुत्वीय पृथक्करण

22. क्रोमियम का बाह्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है-
(1) 3d4 4s2 (2) 3d6 4s0
(4) 3d6 4s1 (3) 3d5 4s1


23. K2MnO4 में Mn का ऑक्सीकरण अंक है-
(1) +5 (2) +6
(3) +7 (4) +8


24. द्रव्यमान संरक्षण का नियम दिया गया है-
(1) एंटोनी लेवोजियर द्वारा (2) जोसेफ प्राउस्ट द्वारा
(3) जॉन डाल्टन द्वारा (4) जोसेफ लुइस गै-लुसैक द्वारा


25. कार्बएनायन का आपेक्षिक स्थायित्वता क्रम है-
(1) तृतीयक > द्वितीयक > प्राथमिक
(2) प्राथमिक > द्वितीयक > तृतीयक
(3) द्वितीयक > तृतीयक > प्राथमिक
(4) प्राथमिक > तृतीयक > द्वितीयक

26. निम्नलिखित में से कौन सा एक जैव-उर्वरक है?
(1) एजोस्पिरिलम (2) मानव मल
(3) ट्राइकोडर्मा (4) एन.पी.वी.


27. वात्या भट्टी में, आयरन ऑक्साइड अपचयित होता है-
(1) SiO2 द्वारा (2) C द्वारा
(3) CO द्वारा (4) CaCO3 द्वारा


28. पौधों की जड़े पोटैशियम का अवशोषण करती हैं-
(1) K2O के रूप में (2) KNO3 के रूप में
(3) K+ के रूप में (4) K2SO4  के रूप में

29. ग्लूकोज़ अणु (C6H1206) का आण्विक द्रव्यमान होगा-
(1) 342 U (2) 110 U
(3) 90 U (4) 180 U
30. यदि मृदा की विद्युत चालकता 4dS/m से अधिक, PH मान 8.5 से अधिक तथा विनिमयशील सोडियम प्रतिशत 15 से अधिक है, तो मृदा को माना जाता है-


(1) लवणीय मृदा (2) अम्लीय मृदा
(3) क्षारीय मृदा (4) लवणीय

31. सोर्बिक अम्ल एवं प्रोपिऑनिक अम्ल के लवण हैं-
(1) प्रतिऑक्सीकारक (2) खाद्य परिरक्षक

(3)खाद्य रंग (4) अपमार्जक

32. निम्नलिखित अभिक्रिया में मुख्य उत्पाद P है-


                    HBr/ परऑक्साइड
CH3CH = CH2 --------------------🡪 P

(1) CH3CH2CH2Br (2) CH3CHBr - CH3
(3) Br-CH2-CH = CH2 (4) Br-CH2-CH2– Br

 



33. निम्नलिखित यौगिकों में सबसे अधिक अम्लीय प्रकृति का है-
(1) CH4 (2) CH2=CH2
(3) CH=CH (4) C2H8

34. निम्नलिखित में से कौन सी एक स्थूल नहीं है?
(1) ब्लड मील (2) मीट मील
(3) मछली की खाद (4) हरी खाद


35. निम्नलिखित में से कौन सा सूचक pH परास 8.3-10 में कार्य करता है?
(1) फीनॉल रेड (2) फिनोफ्थेलीन
(3) मिथाइल रेड (4) मिथाइल ओरेन्ज


36. अमोनिया की आकृति होती है-
(1) पिरामिडी (2) चतुष्फलकीय
(3) त्रिकोणीय (4) त्रिकोणीय पिरामिडी

37. निम्नलिखित में से किस पोषक तत्व की ऊर्जा भण्डारण एवं स्थानांतरण में भूमिका है?
(1) नत्रजन (2) फॉस्फोरस
(3) निकल (4) मैग्नीशियम

 

38. O-2 ऋणआयन समइलेक्ट्रॉनीय है-
(1) F से (2) N2-से
(3) F से (4) N3+


39. कीटोनों एवं हाइड्रोजन सायनाइड की अभिक्रिया से सायनोहाइड्रिन बनना उदाहरण है-
(1) इलेक्ट्रॉन स्नेही योगात्मक अभिक्रिया का
(2) नाभिक स्नेही योगात्मक अभिक्रिया का
(3) नाभिक स्नेही प्रतिस्थापी अभिक्रिया का
(4) इलेक्ट्रॉन स्नेही प्रतिस्थापी अभिक्रिया का

40. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ज्वाला परीक्षण नहीं दिया जाता है?
(1) Be (2) K
(3) Sr (4) Na


Other Important Link

3 Comments

Previous Post Next Post